Tuesday, 3 October 2023

आजम खान और उनकी सियासत

आज़म खान एक ऐसे नेता है जो मीडिया वालों की अच्छे से बजाते है मीडिया वालों को उनकी ही भाषा मे जवाब देते है मीडिया वाले भी सवाल करने से पहले सोचते है।

आज़म खान का हमेशा से यही कहना रहा है कि मैं इस लिए भी किसी से नही डरता क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में कभी कोई घोटाला नही किया।

यही वजह है कि जब नफरती सुरेश ने उनसे पूछा कि योगी सरकार आप पर जाँच बिठाने जा रही है तो उन्होंने जवाब में कहा था कि यूनिवर्सिटी बनाई है न कि कोई तवायफ खाना बनवाया है जो डरूँ।

प्रधानमंत्री जो विदेशी दौरे पर दिन में 5 सूट बदलते है उन पर सवाल न करने वाली मीडिया जब आज़म खान से मुलायम सिंह के जन्मदिन पर खर्च के बारे में सवाल करती है तो आज़म खान कहते है कि यह सब तालिबानी फ़ंड है और मीडिया को आग लग जाती है।

आज़म खान को जब भड़काऊ कहा जाता है तो वह कहते है कि हम तो तुम्हारे लिए आइटम गर्ल है तुम मुझे भड़काऊ नही कहोगे गाली नही दोगे तो तुम्हारी दुकान कैसे चलेगी ..? 


No comments:

Post a Comment

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...