Tuesday, 17 October 2023

बाइडन इज़राइल और जॉर्डन की प्रस्तावित यात्रा पर हैं ।

#बाइडन इज़राइल और जॉर्डन की प्रस्तावित यात्रा पर हैं ।  
जॉर्डन में #अलसीसी से भी मुलाकात होगी 
अगले कुछ रोज़ बाद फ्रांस प्रेसिडेंट #माइक्रॉन भी इज़राइल विजिट करने वाला है .... 

 प्रेसिडेंट #पुतिन ने फोन पर नेतन्याहू से बात की है , 

और योरोपियन मीडिया में एक खबर सर्कुलेट हो रही है कि गाज़ा (फिलिस्तीन) विस्थापितों को मिस्र में बसाने के लिए UAE और सऊदी गवर्नमेंट मिलियन्स डॉलर देंगे , यह अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका के लिए अलसीसी से डील करने वाले हैं 

फ्रांस ने जबसे तुर्की प्रेसीडेंट #तैयब एरडोगन को धमकी दी कि वह तै करले कि वह #NATO की तरफ है या नहीं ।
तबसे मर्दे बीमार ( तुर्की सदर) का भौंकना भी बंद हो गया ।

अगर इज़राइल रूस के साथ न्यूट्रल बॉन्ड करने में कामयाब हुआ तो ऐन मुमकिन है कि #ईरान की सो कोल्ड झौं झौं भी बंद हो जाएगी ।

मैं कॉन्स्प्रेसि थ्योरी और जिओ पॉलिटिक्स का कोई एक्सपर्ट नहीं लेकिन सारे न्यूज़ को क्रम बद्ध करने पर यह समझ आता है कि कहीं हमास का खात्मा और साथ ही #गाज़ा का एक बड़ा हिस्सा इज़राइल में विलय करने की मंसूबाबन्दी तो नहीं है ? 
क्योंकि योरोपीय संघ और अमेरिका के लिए सारा फेर यहीं अटका था कि गाज़ा को खाली कराने की सूरत में विस्थापित फिलिस्तीनी कहाँ जाएंगे 🙄
साम दाम दंड भेद सब देखने को मिल सकता है 
इन सरगर्मियों के मद्दे नज़र फिलिस्तीन को बाहरी मदद के इम्कान भी न के बराबर हैं , मदद के नाम पर महज़ दवाई और खाना ही फिलिस्तीन भेजा जाएगा वह भी इज़राइल की परमिशन से ताकि मसीहाई का स्टेटस मेंटेन रह सके ।

यह तो दुश्मन की चालें हैं , लेकिन आखरी चाल अल्लाह ही की होगी ।

#May_Allah_more_power_to_Palestin 🤲

No comments:

Post a Comment

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...