Friday, 29 December 2023
17TH YOUM E SHAHADAT OF SADDAM HUSSAIN
30 दिसंबर 2006 को अमेरिका ईरान allies ने सद्दाम हूसैन को फाँसी पे चढ़ा कर शहीद कर दिया..
2003 में झूठे इलज़ाम का सहारा लेकर अमेरिका allies ईराक़ पे हमला करता है ईराक़ को तबाह और बर्बाद करता है सद्दाम हुसैन के ख़ानदान का क़त्ल करता है सद्दाम को गिरफ़्तार कर के झूठा मुक़ादमा चलाया जाता है अमेरिका ईरान समर्थित सरकार और अदालत बिना इलज़ाम साबित किये सद्दाम को फाँसी की सज़ा सुना देतें हैँ..
30 दिसंबर की सुबह सद्दाम को फाँसी देकर शहीद कर दिया जाता है.. उनकी शहादत के बाद उनके क़ातिल एक वीडियो जारी करते हैँ जिसमें उनकी पिछली रात फाँसी से पहले किये गए उनके कामों को दिखाया गया था..
सद्दाम तहाज्जुद के वक़्त उठते हैँ ग़ुस्ल करते हैँ नमाज़ पढ़ते हैँ क़ुरान की तिलावत करते हैँ रूटीन के मुताबिक़ वर्ज़ीश करते हैँ.. इतने में उनके क़ातिलों की टीम पहुँच जाती है और वह उनके साथ फाँसी घाट जाते हैँ वहाँ अपने क़ातिलो से दुआ सलाम करते हाथ मिलाते और फाँसी दिए जाने का तरीक़ा पूछते हैँ काले ग़ीलाफ़ को चेहरे पे चढ़ाने को मना करते हैँ लेकिन ग़ीलाफ़ ज़रूरी है ये जान कर कलमा ए शहादत पढ़ते हुए ग़ीलाफ़ पहन कर फाँसी के फन्दे से झूल कर शहीद हो जाते हैँ..
इस वीडियो का उल्टा असर हुआ अमेरिका allies के झूठे प्रोपेगंडा से जो मुसलमान सद्दाम को विलेन समझ रहे थे इस वीडियो के बाद सद्दाम उनके हीरो बन गए उन्हीं ने सद्दाम की अज़मत में अपने सरों को ख़म कर दिया 1991 के बाद एक बार फ़िर सद्दाम मुस्लिम उम्मत के हीरो थे..
ईमान वाली की दिली तमन्ना होती है और उसके ईमान की मेराज होती होती के जिस वक़्त उसकी रूह क़ब्ज़ की जाये उसकी ऑंखें आख़िरी वक़्त देख रही हों आख़िरी लम्हें आख़िरी सांसे हों तो उसके ज़बान से निकलने वाले लफ़्ज़ अल्लाह की बड़ाई बयान कर रहे हों..
सद्दाम आख़िरी लम्हों में आख़िरी लफ़्ज़ों में अल्लाह की किबरियाई और रसूल की रिसालत की गवाही देते हुए शहीद हुए.. और एक बार फ़िर उम्मत के हीरो बन गए 17 साल बाद भी उनका heroism क़ायम है दायम है और आगे भी बरक़ारार रहेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।
क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...
-
" पहले बोस्निया को समझिए, ताकि आप ग़ज़ा और वहां जो कुछ हो रहा है, उसे समझ सकें और हैरान न हों...!!! सर्बों ने बोस्निया के मुसलमानों क...
-
रोमन एम्पायर.. ईसा के 500 साल पहले शुरू हुआ, और पूर्वी रोमन एम्पायर को जोड़ दें, तो अंत 15 वीं शताब्दी में हुआ। 2000 साल !!! रोम 200 दशक...

No comments:
Post a Comment