Saturday, 30 December 2023
समुद्र में 1.5 मिलियन किलोमीटर लंबी केबल का जाल बिछा हुआ है. इन केबल्स ज़रिये पूरी दुनिया में हाई स्पीड वाले इंटरनेट आप तक पहुंच रहा है .
1971 में अमेरिकी रक्षा विभाग अनुसंधान (DARPA) ने सीक्रेट फाइल्स ट्रांसफर और सुरक्षित कम्युनिकेशन की ज़रूरत के मद्दे नज़र इंटरनेट की खोज की थी
दुनिया के बड़े बिजनेस ग्रुप्स ने इसमें कमर्शियल सम्भावनाओं को देखते हुए इन्वेस्टमेंट किया और आज बैंकिंग से लेकर एजुकेशन , सोशल मिडिया , मेडिकल , सभी ऑनलाईन सर्विसेज , शेयर मार्केटिंग , प्रसारण , हत्ता कि इस वक़्त कम्युनिकेशन और बिजनेस पूरी तरह से इंटरनेट पर डिपेंड है ।
ऐसी ही एक लाइन है एशिया-अफ्रीका-यूरोप-1 (AAE-1) जो कि लाल सागर से गुजरती है जिसका एक हिस्सा 2022 में डैमेज़ होने से दुनिया को तगड़ा झटका लगा था , कुछ घन्टो के लिए आधी दुनिया में इंटरनेट बंद हो गया था .....
#Yemen प्रो हौथी न्यूज़ चैनल ने फ्रेश वॉर्निंग दी है कि अगर गाज़ा में नरसंहार बंद नहीं हुआ तो आगे वह Red Sea से गुजरने वाली फाइबर ऑप्टिक सबमरीन केबल को तबाह कर देंगे ।
आप समझ सकते हैं , कितना कुछ प्रभावित हो सकता है ।
सच है कि मुस्लिम देशों ने अपनी स्ट्रेटेजिक लोकेशंस को पॉवर के तौर पर यूटिलाइज नहीं किया , यमन अगर यूटिलाइज कर सका तो दुनिया का पॉवर बैलेंस हिला सकता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।
क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...
-
" पहले बोस्निया को समझिए, ताकि आप ग़ज़ा और वहां जो कुछ हो रहा है, उसे समझ सकें और हैरान न हों...!!! सर्बों ने बोस्निया के मुसलमानों क...
-
रोमन एम्पायर.. ईसा के 500 साल पहले शुरू हुआ, और पूर्वी रोमन एम्पायर को जोड़ दें, तो अंत 15 वीं शताब्दी में हुआ। 2000 साल !!! रोम 200 दशक...


No comments:
Post a Comment