Saturday, 6 January 2024

EPSTEIN FILES{Part-1}

इस फाइल के बारे में जानने से पहले यह जान लेना ज़रूरी है कि Jeffrey Epstein कौन था?क्योंकि किसी के अस़ल को जानने के लिए उसके नस्ल , माज़ी और तारीख़ को जानना ज़रूरी है..तभी आप ह़क़-ओ-बात़िल की पहचान कर पायेंगे वरना ह़क़ की तलाश में मुख़लिस़ होते हुए भी सारी ज़िंदगी भटकते रहेंगे! Jeffrey Epstein एक यहूदी मां बाप के बत़न से 1953 में अमेरिका के न्युयॉर्क शहर में पैदा हुआ , उसने अपनी प्रोफेशनल लाइफ बत़ौर स्कूल टीचर शुरू की , लेकिन चाल चलन ख़राब होने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया , स्कूल से निकाले जाने के बाद जैफरी वहीं पहुंचा जहां हर यहूदी जाना चाहता है यानि बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में , यहां भी जैफ़री ने बड़े बड़े कांड किए और जिस फाइनेंशियल और टैक्स फर्म में नौकरी करता था वहां से भी निकाला गया , Jeffrey Epstein के फ्रॉड और जालसाज़ी की कहानी बहुत लंबी है इसलिए मुख़्तसर में बताता चलूं... अगस्त 1981 में जैफ़री ने Intercontinental Assets Group Inc. नाम से एक फर्म खोली , यहीं से शुरू होती है इसके काले साम्राज्य की कहानी.. अमेरिका के क़रीब ही एक 'लिटिल जेम्स' आइलैंड था , जिसे जैफ़री ने ख़रीद लिया , आगे चलकर यही द्वीप "Epstein" आइलैंड के नाम से मशहूर हुआ..जहां दुनिया का कोई क़ानून लागू नहीं होता था , इस द्वीप पर बस जैफ़री था उसकी काली दुनिया थी और उसका काला क़ानून.. दुनिया भर से 13-17 साल उम्र की लड़कियां किडनैप करके , वरग़ला कर बहला फुसलाकर इस आइलैंड पर पहुंचाई जाती थीं , जहां बड़े बड़े कार्पोरेट , लीडर , फिल्मों के सेलीब्रिटीज़ को लड़कियां परोसी जाती थीं..उन लड़कियों के साथ ऐसी ऐसी घिनौनी ह़रकतें अंजाम दी जाती थीं जिन्हें सुनकर शैत़ान भी शरमा जाए..(उनमें से कुछ लड़कियों के बयान गूगल पर पब्लिक डोमेन में हैं कोई ढकी छुपी बात नहीं) जैफ़री एक बार आस्ट्रीयन पॉसपोर्ट पर पकड़ा गया था , जिसमें फोटो तो जैफ़री की लगी थी लेकिन पॉसपोर्ट पर एड्रेस सऊदी अरब का था , अमेरिकन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन , डोनाल्ड ट्रंप , पूर्व इज़्राईली प्रधानमंत्री यहूद बाराक और इज़्राईली डिफेंस फोर्स के कई बड़े बड़े जनरल , कर्नल , मेजर यहां तक कि कई इज़्राईली रक्षा मंत्री समेत इज़्राईली एंटलीजेंस एजेंसी मूसाद से भी जैफ़री के घनिष्ठ संबंध थे..मूसाद का एजेंट होने की बात तो ख़ुद Epstein ने ही क़बूल की थी... सऊदी क्राउन प्रिंस "मोह़म्मद बिन सलमान" और बदनाम-ए-ज़माना हथियार तस्कर "अदनान ख़ाशोगजी" भी जैफ़री के ख़ास दोस्तों में से थे..(यह तमाम रिपोर्ट्स पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं बस गूगल पर उंगली चलाने की ज़रूरत है) (To be continued)

No comments:

Post a Comment

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...