Sunday, 31 December 2023

चैपल ऑफ़ बोन्स (कैपेला डॉस ओसोस)

चैपल ऑफ़ बोन्स (कैपेला डॉस ओसोस) पुर्तगाल के एवोरा में स्थित एक छोटा चैपल है. यह चैपल, सेंट फ़्रांसिस चर्च के प्रवेश द्वार के पास है. इस चैपल की दीवारों पर मानव खोपड़ियों और हड्डियों से सजावट की गई है. चेक गणराज्य में भी एक चर्च है, जिसे 'चर्च ऑफ़ बोन्स' के नाम से जाना जाता है. यह चर्च 1870 में बना था. इस चर्च में 40,000 से ज़्यादा मानव कंकालों को कलात्मक तरीके से सजाया गया है. कहते हैं कि पहले यह जगह शवों को अस्थाई रूप से रखने के लिए इस्तेमाल की जाती थी. 14वीं और 15वीं शताब्दी में इस जगह पर प्लेग और युद्ध का आतंक फैल गया था. इस दौरान हज़ारों लोगों की मौत हो गई और उन्हें सेडलेक में ही दफ़नाया जाने लगा. जब यहां जगह नहीं बची, तो संतों ने कब्रों से हड्डियां निकालकर ऑस्युअरी में रख दीं. ऑस्युअरी वह जगह होती है, जहां कब्र से कंकालों को निकालकर एक साथ रखा जाता है.

No comments:

Post a Comment

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...