Tuesday, 2 January 2024

Fall of spain

गम इसका नहीं कि यह " हस्पनिया #स्पेन ( क़ुरतबा , गरनाता , उंडलुसिया ) कभी हमारा था , जो हमने गंवा दिया ...... इससे बहुत बड़ी और बेशकीमती मीरास जो हमने गंवा दी वह क्या थी ।
इस्लामी तहज़ीब को खास तौर पर सकाफत ओ किताबत की तहज़ीब के तौर पर पहचान मिली थी। 751 में चीन से कागज़ बनाने की शुरूआत ने ऐसे ख़यालात सीखने , लिखने और पढ़ने के लिए हौसला अफ़ज़ाई की जिनके बारे में दुनिया पहले कभी नहीं जानती थी। रोम में उस वक़्त चमड़े ( चर्मपत्र) पर किताबें लिखी जाती थीं , 12वीं शताब्दी में, एक अरबी शख्स ने एक किताब खरीदने के लिए 120 एकड़ जमीन बेच दी थी । लेकिन अब अरब में कागज़ के आने के बाद सस्ती किताबें उपलब्ध थीं । नौवीं शताब्दी में, सेंट गैल मोनेस्ट्री लाइब्रेरी यूरोप में सबसे बड़ी थी, जिसमें 36 वोल्यूम थे। उस वक़्त स्पेन में 1700 के आसपास वेल नोन स्कॉलर्स थे .......निजी लाइब्रेरी समेत 500,000 किताबें मौजूद थीं । अभी भी योरोपीय लाइब्रेरीयों में 250000 अरबी नुस्ख़े मौजूद हैं अल्लामा इक़बाल ने "बांग-ए-दरा " इस दुःख का इज़हार किया था कि ( हुकूमत तो महज एक आरज़ी शै थी , लेकिन यह इल्म के मोती , आबा की किताबें जब योरोप में देखता हूँ तो दिल फट जाता है ) ज़ाहिर सी बात है लाखों किताबें तबाह करदी गयीं , #fall_of_spain के वक़्त में अलाव लगा कर जलाई गयीं , उनके साथ साइंसदानों , स्कॉलर्स , उलमाओं की वह किताबें जिनमें उनके कारनामे दर्ज थे , अगर वह किताबें बच जाती तो तारीख़ और खोज की धारा को बदल देतीं मौजूदा नुस्खों में अरबी साइंसदानों का बहुत छोटा सा हिस्सा पढा गया है .... इसे पूरी तहक़ीक़ के लिए अभी भी सालों लग जाएंगे । उंदलुस में इस्लामी हुकूमत को खत्म करने के बाद हमारे पास सिर्फ़ तीस किताबें बाक़ी रहीं जिनसे इस्तेफ़ादह करके हम एटम(Atom) को तक़सीम करने के क़ाबिल हुए काश हम उन कई मिलियन किताबों को न जला ड़ालते तो आज हम फ़िजाओं में सफ़र दर सफ़र कर रहे होते... ~फ्रांसीसी फ़िजियोलॉजिस्ट बैरी कोरी(मुतवफ़्फ़ी 1905) नोट: सिर्फ फिरकवारियत की तलवार से हर दौर में सो कॉल्ड मुसलमानों ने ही उम्मत की जड़ काटी है

No comments:

Post a Comment

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...