Wednesday, 27 December 2023

इस उम्मत की तबाही व बर्बादी "वहन" की वजह से है

 इस उम्मत की तबाही व बर्बादी "वहन" की वजह से है


वहन क्या है ?? रसूल ﷺ ने फरमाया


"दुनिया से मुहब्बत और मौत का ख़ौफ़"


नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया : 


करीब है कि दूसरी कौमें तुम पर ऐसे टूट पड़ेगी जैसे भूखा खाने पर टूट पड़ता है."


किसी ने अर्ज किया

 क्या हम उस वक्त बहुत तादाद मे कम होंगे ?? 


रसूलुल्लाह ने फरमाया: 

"नहीं बल्कि तुम उस वक्त बहुत ज्यादा होंगे लेकिन तुम समुन्दर के ऊपर तैरते हुए कूड़े कचरे की तरह होंगे

अल्लाह तुम्हारे दुश्मनों के सीने से तुम्हारा खौफ निकाल देगा और तुम्हारे दिलों में वहन डाल देगा.


किसी ने कहा :

 "या रसूलुल्लाह वहन क्या चीज है?"


तो फरमाया:

दुनिया से मुहब्बत और मौत का डर

Reference : अबु दाऊद शरीफ हदीस नंबर . 4297 📙


मौत एक ऐसी चीज़ है जिसका ख़ौफ़ बन्दा-ए-मोमिन के दिल में नही होता, क्यूँकि वह जानता है, बल्कि ईमान रखता है कि मौत ज़िन्दगी का ख़ात्मा नही है बल्कि यह तो अल्लाह से मुलाक़ात का एक ज़रिया है


मोमिन मौत से नही डरता वो क्या मौत से डरेगा जिसके लिये जन्नत कि बहारे इन्तिज़ार कर रही हो 

वो क्या डरेगा मौत से जिसके रुह निकलने से पहले ही उसको इनामात मिल रही हो


تَتَنَزَّلُ عَلَیۡہِمُ الۡمَلٰٓئِکَۃُ اَلَّا تَخَافُوۡا وَ لَا تَحۡزَنُوۡا وَ اَبۡشِرُوۡا بِالۡجَنَّۃِ الَّتِیۡ کُنۡتُمۡ تُوۡعَدُوۡنَ


उन पर फरिश्ते नाज़िल होते है और कहते है गम न करो खुश हो जाओ उस जन्नत के लिए जिसका वादा तुम्हे दिया गया है 


सुरह हाममिम, आयात 30 📖 قرآن 

 


या अल्लाह हम तमाम मुसलमानों के दिलो से मौत का खौफ निकाल दे और अल्लाह और रसूल की सच्ची मुहब्बत डाल दे और दुनिया की मुहब्बत निकाल दे और सच्चा और पक्का मुसलमान बना दे


आमीन 🤲

सुम्मा आमीन



No comments:

Post a Comment

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी।

क्लियोपेट्रा 17 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठी और 39 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई। वह 9 भाषाएँ बोलती थी। वह प्राचीन मिस्र की भाषा जानत...